Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 08:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने संप्रग-2 की मनमोहन सरकार पर देश की जनता को ठगने का आरोप लगाया है। मुंबई की रैली में मोदी ने मनमोहन सरकार की तुलना निर्मल बाबा दरबार से की।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को बाबू गेनू कामगार मैदान में एक बड़ी रैली को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर कुछ अलग अंदाज में निशाना साधा। मोदी ने कहा कि संप्रग सरकार कृषि से लेकर हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। मोदी ने कहा, `महाराष्ट्र के किसान सूखे का सामना कर रहे हैं लेकिन देश में यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार होती तो किसानों के सामने इस तरह की स्थिति नहीं आती। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना ने यदि आकार लिया होता तो किसानों को सूखे का सामना नहीं करना पड़ता।` मोदी ने कहा कि वाजपेयी के इस स्वप्न को संप्रग सरकार ने नष्ट कर दिया।
मोदी ने याद करते हुए कहा कि एक समय गुजरात में भी किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़ी थी लेकिन जल संरक्षण की वजह से वहां स्थिति बदल गई। मुख्यमंत्री ने `निर्मल बाबा` का उदाहरण देते हुए कहा, `संप्रग सरकार केवल वादे करती है लेकिन उसके वादे झूठे साबित हुए हैं। संप्रग ने वादा किया था कि उसके सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर महंगाई कम हो जाएगी लेकिन इस वादे का क्या हुआ।`
मोदी ने कहा कि देश के समक्ष नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है लेकिन संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीसरे वर्ष पूरे होने पर के बावजूद सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड में इस बारे में कोई जिक्र नहीं हुआ। मोदी ने सवाल किया कि यदि सरकार देश की सबसे बड़ी चुनौती का उल्लेख नहीं कर सकती तो वह किस बात का जश्न मना रही है।
मोदी ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस दावे को आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा कि यह समय वादा करने का नहीं बल्कि काम कर के दिखाने का है। मोदी ने कहा, `सोनिया का बयान साबित करता है कि पिछले वर्षो में कांग्रेस ने केवल वादे किए हैं, काम कुछ भी नहीं किया।` मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने अधीन मसलों को सुलझाने में असफल हो रही है लेकिन वह राज्यों के अधिकारों में अतिक्रमण और हस्तक्षेप कर रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के संघीय ढांचे को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचा रही है। संप्रग सरकार को अब एक पल भी नहीं रहना चाहिए।
रुपए में तेजी से आ रही कमजोरी की बाबत मोदी ने कहा, ‘इसमें (रुपए का कमजोर होना) साजिश की बू आती है। मैं सरकार में हूं। मैं जानता हूं कि रुपए में इस तरह से कमजोरी नहीं आती।’ मोदी ने सवाल किया, ‘हमारे पड़ोसी देशों की मुद्रा में इस तरह से कमजोरी क्यों नहीं आती ?’
First Published: Saturday, May 26, 2012, 08:34