संसद 24 अप्रैल तक स्थगित - Zee News हिंदी

संसद 24 अप्रैल तक स्थगित

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का पहला चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया। दूसरे चरण की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी। लोकसभा में जहां लगातार पांचवें दिन आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ, वहीं राज्यसभा में आम तौर पर शांति रही। उच्च सदन में उन सदस्यों को विदाई दी गई, जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। दूसरे चरण के अंतिम दिन इसमें सदस्यों की उपस्थिति भी पर्याप्त नहीं थी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

 

लोकसभा में अलग तेलंगाना राज्य पर हंगामे की समस्या बरकरार रही। पूर्वाह्न् 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आंध्र प्रदेश के सांसदों ने यह मुद्दा उठाया और सरकार पर इसके प्रति 'असंवेदनशील' रवैया अपनाने का आरोप लगाया। 'जय तेलंगाना' के नारे लगाते हुए आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से सदन की कार्यवाही स्थगित करने को कहा।

 

आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के सांसदों ने पिछले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर दो लोगों की आत्महत्या का मामला भी उठाया और कहा कि अलग राज्य के लिए अब तक करीब 600 लोग जान दे चुके हैं। सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर असंवेदनशील बनी हुई है, जिसके कारण लोग अपनी जान दे रहे हैं। बढ़ते हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने दोपहर तक कार्यवाही स्थगित कर दी। लेकिन दोपहर बाद कार्यवाही शुरू होने पर भी यही स्थिति बनी रही, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 24 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में शुरुआती समय में शांतिपूर्ण नियमित कामकाज निपटाए गए और कार्यकाल समाप्त होने वाले सांसदों को विदाई दी गई।

 

दोपहर के भोजनावकाश के बाद जब उच्च सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो गैर-सरकारी कामकाज के लिए सदस्यों की संख्या काफी कम थी। सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों ओर से सदस्यों की संख्या कम थी। जो सदस्य मौजूद थे, उनमें सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, वी. नारायणसामी तथा सचिन पायलट के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। कोरम की घंटी 10 मिनट तक बजी, लेकिन सदस्य उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 24 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 20:42

comments powered by Disqus