Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 10:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से संसद और विधानसभा में बैठे नेताओं पर निशाना साधा है। दिल्ली में चुनावी सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि बाहर के आतंकवादियों से पहले संसद और विधानसभा में बैठे आतंकवादियों का कुछ करना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा, `हमने मुंबई हमले में आतंकवादियों से लोहा लेने वाले जांबाजों को टिकट दिया है और अब ये जीतकर संसद और विधानसभा में बैठे आतंकवादियों से लड़ेंगे।` केजरीवाल ने कहा कि हम लोग फर्स्ट क्लास हैं और हमारे ऊपर शासन करने वाले थर्ड क्लास के लोग।
चुनाव से पहले छात्रों को लुभाने के लिए सेंट स्टीफन कॉलेज पहुंचे केजरीवाल ने छात्रों का आह्वान किया कि अगर जरूरत पड़े तो उनको क्लास छोड़कर सक्रिय राजनीति में उतरना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है और त्रिशंकु विधानसभा होती है तो उनकी कोशिश होगी कि चुनाव फिर से कराए जाएं।
उन्होंने छात्रों से कहा कि जब तक छात्र सक्रिय राजनीति में नहीं उतरते हैं, तब तक बदलाव संभव नहीं है। आरक्षण का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के कुछ वर्ग ऐसे हैं जिनको आरक्षण की जरूरत है।
First Published: Saturday, August 24, 2013, 09:52