Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 00:15
नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का पूर्वार्ध 21 फरवरी से शुरू हो कर 22 मार्च तक चलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 28 फरवरी को संसद में 2013-14 का बजट पेश करेंगे। यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 21 फरवरी को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
अधिकृत सूत्र ने बताया कि एक माह के अवकाश के बाद बजट सत्र का उत्तरार्ध 22 अप्रैल से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा। मध्यावकाश के दौरान संसद की स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों की मांगों पर विचार करेंगी। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल अपना पहला रेल बजट 26 फरवरी को पेश करेंगे। 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सार्वजनिक किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 00:15