`संसद का बहुमूल्य समय सरकार ने क्यों गंवाया?`

`संसद का बहुमूल्य समय सरकार ने क्यों गंवाया?`

हैदराबाद : एफडीआई मुद्दे पर संप्रग सरकार द्वारा किसी भी नियम के तहत चर्चा के खिलाफ नहीं होने की घोषणा किए जाने के बाद भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने आज यहां कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उसे स्पष्ट करना चाहिए कि उसने इस विषय पर संसद के चार बहुमूल्य दिन क्यों बर्बाद किए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस की उदासीनता, अक्षमता, असंबद्धता और अनिर्णय की स्थिति देश के लिए महंगी साबित हो रही है।’ नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने सहयोगियों को विश्वास में लेने में नाकाम रही है और उसने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि एफडीआई की घोषणा हुई तो तृणमूल कांग्रेस गठबंधन से अलग हो गई और द्रमुक, सपा, बसपा जैसी अन्य सहयोगियों तथा समर्थन कर रही पार्टियों ने कहा कि इस मुद्दे पर उनसे राय नहीं ली गयी।

नायडू ने कहा कि कुछ पार्टियों ने एफडीआई का खुला विरोध किया और संसद में इस संबंध में अपनी बात की, साथ ही भाजपा द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन किया। अब वे दलील दे रही हैं कि भाजपा को दूर रखने के लिए वे संप्रग सरकार का समर्थन कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 17:07

comments powered by Disqus