Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 21:56

नई दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश की विधानसभाओं के चुनावों के बीच में संसद के शीतकालीन सत्र के 26 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव चार नवंबर और 13 तथा 17 दिसंबर को गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं। सरकार के सूत्रों ने बताया कि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं किया गया है लेकिन एक महीने तक चलने वाले इस सत्र के इन्हीं तिथियों के बीच होना लगभग तय है।
आम तौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में ही होता है। तृणमूल कांग्रेस के संप्रग से हट जाने के मद्देनजर संसद के शीतकालीन सत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तृणमूल ने ना सिर्फ सरकार से समर्थन वापस लिया है बल्कि शीतकालीन सत्र में उसके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी चेतावनी दी है।
इसके अलावा इस सत्र में सरकार द्वारा हाल में उठाए गए आर्थिक सुधारों से जुड़े विधेयकों के भी पेश होने की संभावना है। इन विधेयकों में पेंशन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देना और बीमा क्षेत्र में उसकी सीमा बढ़ाया जाना शामिल है।इन फैसलों को लेकर सरकार को विपक्ष के साथ अपने कुछ सहयोगी दलों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। शीतकालीन सत्र में भाजपा का रूख देखना भी दिलचस्प होगा जिसने संसद के पिछले सत्र को कथित भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में ठप कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 21:56