Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 16:41
नई दिल्ली : संसद अपनी 60वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में 13 मई को एक विशेष सत्र बुलाएगी। इस विशेष सत्र में दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे। संसद का पहला सत्र 13 मई 1952 को आयोजित हुआ था और संसद के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील सेंट्रल हॉल में 13 मई की शाम एक समारोह को सम्बोधित करेंगी। इस समारोह में लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य शिरकत करेंगे।
संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने यह जानकारी दी। बंसल ने स्पष्ट किया कि इस मौके पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक नहीं होगी बल्कि दोनों सदनों के सदस्य एक जगह एकत्र होंगे।ज्ञात हो कि प्रत्येक कैलेंडर वर्ष के पहले सत्र की शुरुआत संसद के संयुक्त सत्र से होती है और राष्ट्रपति द्वारा इस संयुक्त सत्र को सम्बोधित किया जाता है। समझा जाता है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार भी सांसदों को सम्बोधित करेंगे।
इस दिन दोनों सदनों में शाम चार बजे तक कार्यवाही चलेगी और वर्ष 1952 से भारत में संसदीय लोकतंत्र की यात्रा एवं उसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर पांच एवं 10 रुपये के सिक्के एवं विशेष डाक टिकट जारी किए जाएंगे। समारोह का समापन नृत्य एवं गीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 22:11