संसद की ओर कूच करेंगे रामदेव, गडकरी-शरद मंच पर

संसद की ओर कूच करेंगे रामदेव, गडकरी-शरद मंच पर

संसद की ओर कूच करेंगे रामदेव, गडकरी-शरद मंच परज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : कालाधन पर कार्रवाई की अपनी मांग पर सरकार द्वारा कोई तवज्जो न दिए जाने पर रामलीला मैदान में पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने समर्थकों के संसद भवन की ओर कूच कर करने की घोषणा कर दी है। इस बीच, रामदेव के मंच पर एनडीए के बड़े नेता नितिन गडकरी, शरद यादव और सुब्रमण्यम स्वामी सहित अन्य नेता भी पहुंच गए हैं।

रामदेव अपने समर्थकों के साथ किसी भी वक्त संसद की तरफ बढ़ सकते हैं।

रामदेव ने सरकार से एक मजबूत लोकपाल विधेयक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुखों एवं निर्वाचन आयुक्तों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चत करने और विदेशों में जमा कालाधन को स्वदेश लाने की मांग की है।

सोमवार सुबह मंच पर आए रामदेव ने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैठन का समय बीत चुका है। अब जगने का समय आ गया है।

खास बात यह है कि इस समय संसद का सत्र भी चल रहा है। रामदेव और उनके समर्थकों के संसद की ओर कूच करने की सम्भावना को देखते हुए रामलीला मैदान से संसद की ओर आने वाले रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

रामदेव ने कहा कि सरकार ने जनता की आवाज नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, कालाधन के मुद्दों पर सरकार गम्भीर नहीं है। सरकार में शामिल कुछ नेता कालाधन जमा करने वालों को बचाने में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि वह ऐसे नेताओं का सामाजिक एवं राजनीतिक बहिष्कार करेंगे और इसकी शुरुआत वह संसद के घेराव से करेंगे।

साथ ही योग गुरु ने कहा कि संसद में भी कुछ अच्छे लोग हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कालाधन स्वदेश नहीं लाना चाहते। वे कालाधन छिपाने वालों को बचाने में लगे हैं।

रामदेव ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया। उन्होंने यूपीए के दलों को कांग्रेस का साथ छोड़ने की अपील भी की।

उन्होंने आह्वान किया कि हम प्रण करें कि आगामी आम चुनावों में भ्रष्ट, बेईमान लोगों को संसद में चुनकर नहीं भेजेंगे। लोगों को सामाजिक-सांस्कृतिक आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए।

रामदेव ने कहा कि यह निर्णायक आंदोलन हुआ है। योग गुरु के मुताबिक इस देश की लूट के लिए जो भी लोग जिम्मेदार हैं। किसानों, दलितों और साधारण लोगों को जो लोग न्याय दिलाना नहीं चाहते उन्हें सत्ता से हटाना है।

रामदेव ने कहा कि एक पार्टी अपने आचरण से पहले ही बदनाम हो चुकी है जिसका बहिष्कार सबसे पहले होना चाहिए। यह पार्टी अपने कर्मों एवं आचरण से ही बदनाम हुई है।

योग गुरु ने कहा कि आगामी आम चुनावों में किसे जीताना है यह लोगों को चुनावों के पहले बता दिया जाएगा।

रामदेव ने 'कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ' का नारा देने के साथ कहा कि उनका आंदोलन भ्रष्ट लोगों को संसद में नहीं पहुंचने देगा। उन्होंने कहा कि कुछ सियासी पार्टियां भी उनके साथ हैं।

First Published: Monday, August 13, 2012, 17:10

comments powered by Disqus