Last Updated: Monday, August 27, 2012, 15:45
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
कई बार के स्थगन के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही जब एक बार फिर दोपहर दो बजे शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सदस्य फिर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करने लगे। उनके हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग के चलते भारी हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई1
इस बीच प्रधानमंत्री सिंह ने हंगामे के बीच ही कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट पर अपने बयान की कुछ पंक्तियां पढ़कर उसे सदन के पटल पर रख दिया। पूर्वाहन 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते करीब पांच मिनट बाद ही बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह कार्यवाही शुरू होने पर सदन में वरिष्ठ अभिनेता ए के हंगल को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा। लेकिन भाजपा सदस्य कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं पर कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे। शिवसेना और जदयू के सदस्यों को भी कोयला ब्लाक आवंटन का मुद्दा उठाते देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 15:45