Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 16:51
कोलकाता: पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि वाम दल खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का संसद के भीतर विरोध करने के साथ ही उसके खिलाफ बाहर भी अभियान चलाएंगे।
माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बोस ने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है। वाम मोर्चा के सदस्य इसके खिलाफ मुखर रहेंगे। हमने खुदरा में एफडीआई का तब भी विरोध किया था जब राजग सरकार इसे लाना चाहती थी। उसके बाद वाम दलों ने तब भी उसका विरोध किया था जब संप्रग एक सरकार उसे लाना चाहती थी। संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली वाम मोर्चा ने उस कदम का विरोध किया था।
उन्होंने कहा कि वाम दलों ने तब भी विरोध किया जब संप्रग दो सरकार खुदरा में एफडीआई ले आयी। उन्होंने दावा किया कि उससे दुकानदार, रेहड़ी वाले और गांवों से लेकर शहर तक करोड़ों लोग प्रभावित होंगे जबकि इससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हित सधेंगे ।
उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार खुदरा में एफडीआई अमेरिका को खुश करने के लिए लेकर आयी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 16:51