संसद ने दी पंडित रवि शंकर को श्रद्धांजलि

संसद ने दी पंडित रवि शंकर को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : प्रख्यात सितार वादक पंडित रविशंकर को बुधवार को संसद के दोनों सदनों में श्रद्धांजलि दी गई। सांसदों ने सदन में खड़े होकर और कुछ क्षण मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने सांसदों को पंडित रविशंकर के निधन के बारे में बताया।

मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों से कहा, `मुझे सदन को भारत रत्न पंडित रविशंकर के निधन के बारे में बताते हुए दुख हो रहा है। ऐसे ऊर्जावान व बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व के निधन से गहरी क्षति हुई है। हमें इसका गहरा दुख है। वह महान सितारवादक, संगीतकार और देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित संगीत दूत थे।`

अंसारी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पंडित रविशंकर के निधन का जिक्र किया। अंसारी ने कहा, `गहरे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पंडित रविशंकर का निधन हो गया है, जो सदन के पूर्व सदस्य भी थे।` उन्होंने कहा कि पंडित रविशंकर हमारे वक्त के बहुमुखी प्रतिभा वाले संगीतकार थे। उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। रविशंकर 1986 से 1992 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 14:47

comments powered by Disqus