Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 18:32
मुंबई : संसद में जारी हंगामे पर चिंता जाहिर करते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि संसद बाधित करने के लिए नहीं बनी है। उन्होंने अपने ‘राजनीतिक सहयोगियों’ से अपील की है कि बड़े आर्थिक फैसलों से राजनीति को दूर रखा जाए।
मुखर्जी ने माना कि देश में महंगाई, रुपए के भाव में गिरावट, उम्मीद से कम विकास आज के समय में समस्याएं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी समस्याओं का खुद हल निकालना होगा।’ मुखर्जी ने कहा, ‘संसद कानून बनाने के लिए, चर्चा, बहस और फैसले करने के लिए है। संसद कभी बाधित करने के लिए नहीं बनी है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 00:03