Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 19:50

नई दिल्ली : संसद मार्ग पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत पंजाब नेशनल बैंक की बिल्डिंग में बुधवार अपराह्न भीषण आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना पंजाब नेशनल बैंक कार्यालय से शाम पौने पांच बजे के करीब मिली।
आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर 20 से अधिक दमकलों को भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि लोगों को भवन के भीतर से निकाल दिया गया है। कुछ लोगों के अब भी भवन में फंसे होने की आशंका है जब कि कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 19:50