Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 10:46

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: आज संसद में काले धन के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। कालेधन को विदेश से वापस लाने के मुद्दे ने सोमवार को संसद को भी गरमा दिया। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। इसे लेकर काफी देर तक दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित रही। आज इस मुद्दे पर सदन हंगामेदार होने के आसार है।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने भी काले धन की वापसी व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर ही आंदोलन का बिगुल छेड़ा है। राज्यसभा में भाजपा समेत दूसरे विपक्षी दलों ने सरकार की कड़ी घेराबंदी की। लोकसभा में भी कुछ देर के लिए कार्यवाही नहीं चल पाई। हालाकि सरकार उस पर भी टस से मस नहीं हुई। आज राज्यसभा में साथ ही व्हिसल ब्लोअर बिल भी पेश हो सकता है।
भाजपा के ही रविशकर प्रसाद ने कल कहा कि सरकार समय सीमा बताए कि विदेशों में जमा काला धन देश में कब वापस आएगा। जवाब में सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि सरकार ऐसे कैसे कोई आश्वासन दे सकती है। जब इस पर चर्चा होगी तब सरकार बताएगी। सरकार पहले ही काले धन पर श्वेत पत्र ला चुकी है।
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 10:46