संसद में उठा सीमा पर सुरंग का मामला

संसद में उठा सीमा पर सुरंग का मामला

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में सीमा पर सुरंग का मामला आज लोकसभा में उठा और सरकार ने कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के घृणित इरादों को ध्वस्त कर दिया गया है।

गृह राज्य मंत्री एम मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने लोकसभा में अरविंद कुमार चौधरी, यशवीर सिंह , अब्दुल रहमान तथा विजय बहादुर सिंह समेत कई अन्य सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 27 जुलाई 2012 को जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा पर लगी बाड़ के पीछे चिल्लीयारी सीमा जांच चौकी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक सुरंग का पता लगाया गया था। यह सुरंग सीमा जांच चौकी संख्या 170 के सामने और अंतरराष्ट्रीय सीमा से 340 मीटर दूर है।

रामचंद्रन ने बताया कि सुरंग का पता लगभग 25 फुट की गहराई में चला है जिसका अंतिम छोर भारत की ओर है। लेकिन पाकिस्तान की ओर सुरंग के दूसरे छोर का पता बीएसएफ में इस सुरंग के आयाम का आकलन करने के लिए विशेषज्ञता और उपकरणों की कमी के कारण नहीं लगाया जा सका है।

उन्होंने बताया कि चूंकि सुरंग की खुदाई का कार्य जमीन के अंदर गहराई में किया गया है , इसलिए सुरंग की ऐसी खुदाई का पता लगाना मानवीय क्षमताओं के लिए व्यावहारिक नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 14:42

comments powered by Disqus