Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 16:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने साफ कर दिया है कि वह रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार का विरोध करेंगी। AIADK प्रमुख जयललिता ने साफ किया है कि वे एफडीआई के विरोध में हैं और इस पर वे कांग्रेस का साथ नहीं देंगी। जयललिता ने यह भी कहा कि इस मसले पर किसी ने भी उनसे कोई संपर्क नहीं किया है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी ने कहा था कि अगर लेफ्ट संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वे उसका पूरा समर्थन करेंगी। उन्होंने यहां तक कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव के लिए किसी भी राजनीतिक दल से बात करने को तैयार हैं।
मल्टीब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई और अन्य मुद्दों पर लोकसभा में यूपीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तृणमूल कांग्रेस की योजना को लेकर भाजपा ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं। गौर हो कि वामदलों से भी इस प्रस्ताव पर अभी तक समर्थन नहीं मिला है।
मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक समाप्त होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एनडीए की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 15:32