संसद में गतिरोध के लिए बीजेपी-कांग्रेस जिम्मेदार: जेडीयू

संसद में गतिरोध के लिए बीजेपी-कांग्रेस जिम्मेदार: जेडीयू

संसद में गतिरोध के लिए बीजेपी-कांग्रेस जिम्मेदार: जेडीयू नई दिल्ली : संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस और भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए जदयू ने दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने का माहौल बनाने की बुधवार को जोरदार वकालत की और कहा कि इन दोनों राष्ट्रीय दलों को आपस में बैठ कर गतिरोध दूर करना चाहिए।

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने यहां कहा कि कांग्रेस और भाजपा की वजह से संसद नहीं चल पा रही है। अन्य दल कुछ देर के लिए अपना विषय उठाते हैं लेकिन वे संसद की कार्यवाही ठप नहीं करना चाहते हैं। दोनों राष्ट्रीय दल ही सदन को चलाने को लेकर गंभीर नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अन्य सभी दलों से मिलने की बजाय, चाहिए यह कि ये दोनों दल आपस में मिल कर बैठें और मुद्दे का समाधान निकालें। संसद को सुचारू रूप से चलाने के उपाय के बारे में संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ की ओर से आज उनसे फोन पर बात करने के तुरंत बाद जदयू नेता ने यह प्रतिक्रिया दी।

बताया जाता है कि फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा, एक विचार यह है कि अगर संसद नहीं चल पा रही है तो बेहतर यह होगा कि उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाए। सूत्रों के अनुसार सरकार ने संकेत दिया है कि वह कोयला ब्लाक आवंटन संबंधी कुछ फाइलों के गायब होने के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा संसद में बयान दिए जाने की भाजपा की मांग को मानने के मूड में नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 18:04

comments powered by Disqus