संसद में गतिरोध जारी, कार्यवाही स्थगित

संसद में गतिरोध जारी, कार्यवाही स्थगित


नई दिल्ली : कोयला घोटाले और प्रोन्नति में आरक्षण तथा अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार सुबह बैठक शुरू होने के चंद मिनट के अंदर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ज्ञात हो कि संसद की कार्यवाही बाधित होने का आज 11वां दिन है और इस तरह कार्यवाही स्थगित होने से प्रश्नकाल जाया जा रहा है। लोकसभा की बैठक शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में आरक्षण के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रोन्नति में आरक्षण को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मंजूरी दे दी थी।

राज्यसभा में भी यही स्थिति देखने को मिली। भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर फिर हंगामा किया। इसके बाद दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 12:11

comments powered by Disqus