संसद में तीन मामलों पर कैग की रिपोर्ट पेश

संसद में तीन मामलों पर कैग की रिपोर्ट पेश

संसद में तीन मामलों पर कैग की रिपोर्ट पेशनई दिल्ली : संसद में आज तीन अहम मामलों पर कैग की रिपोर्ट पेश कर दी गई है। इसमें कोल ब्लॉक आवंटन मामला भी शामिल है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी विपक्ष आरोप लगा रहा है।

इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकेत दिए हैं कि सरकार इन मुद्दों पर विपक्ष के हमलों से प्रभावी तरीके से निपटने को तैयार है।
यह पूछे जाने पर कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की कोयला ब्लॉक आवंटन तथा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रिपोर्ट संसद में पेश होने के बाद विपक्षी दलों के हमलों से निपटने की सरकार की क्या योजना है, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम जो कर सकते हैं, करेंगे।’ कैग की रिपोर्ट कल ही संसद में पेश होनी थी लेकिन दिवंगत केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दोनों सदन स्थगित होने से अब इसे आज पेश किए जाने की संभावना है।’

प्रधानमंत्री से जब यह पूछा गया कि कैग की रिपोर्ट में सरकार के खिलाफ आरोप लगाए जाने की खबर है, सिंह ने कहा, ‘हर किसी को पता है।’ सूत्रों ने कहा कि सरकार ने विपक्षी हमलों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है और संबंधित मंत्री को संसद के भीतर बोलने नहीं दिया गया तो वे बाहर बयान देंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 08:59

comments powered by Disqus