संसद में धरने पर बैठे टीएमसी सांसद - Zee News हिंदी

संसद में धरने पर बैठे टीएमसी सांसद

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने रेल किराए में बढ़ोत्तरी को वापस लेने और पश्चिम बंगाल को वित्तीय पैकेज देने की मांग को लेकर संसद परिसर में गुरुवार सुबह से धरना शुरू किया है। धरने की अगुवाई तृणमूल सांसद और जहाजरानी राज्‍यमंत्री मुकुल रॉय कर रहे हैं।

 

मालूम हो कि मुकुल रॉय ममता बनर्जी के पसंदीदा सांसदों में से एक हैं। बुधवार दोपहर बाद जब यात्री किराए में वृद्धि को लेकर ममता और दिनेश त्रिवेदी के बीच जब टकराव सामने आया तो ममता ने मुकुल रॉय को तत्काल कोलकाता तलब किया था और वहां से सलाह-मशविरा करने के बाद गुरुवार सुबह सभी टीएमसी सांसदों के साथ संसद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। दूसरी तरफ पार्टी प्रवक्ता सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने एनसीटीसी पर संसद में चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा है।

First Published: Thursday, March 15, 2012, 11:35

comments powered by Disqus