Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 13:06
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को संसद में जोरदार हंगामा किया। इस कारण संसद की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भाजपा सीएजी द्वारा सामने लाई गई कोयला ब्लॉक आवंटन में अरबों रुपये की धांधली के मामले में प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रही है। भाजपा सदस्यों ने लोक सभा और राज्य सभा में मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाए, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
इसके बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तब भाजपा सांसद फिर से हंगामे पर उतारू हो गए। इसे देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्य सभा के उपाध्यक्ष पीजे कूरियन ने दो बजे तक कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 11:38