Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 08:19

ज़ी न्यूज ब्यूरो दुर्ग: टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने सासंदों पर तीखा हमला बोला है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई से अपनी भारत निर्माण यात्रा की शुरूआत करते वक्त रामदेव ने कहा कि 543 रोगी हिंदुस्तान की संसद को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में लुटेरे, हत्यारे और जाहिल बैठे हैं। संसद में इंसान के रूप में शैतान बैठे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संसद में कुछ अच्छे लोग भी बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने उन्हें कुर्सी पर बिठा दिया लेकिन वे कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं है। उनके पास सत्ता चलाने की पात्रता नहीं है लेकिन देश चल रहा है। हमें हिंदुस्तान की संसद को बचाना है।
बाबा के इन बयानों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि संसद का अपमान करने की परंपरा सी चल पड़ी है। इसे रोकने की जरूरत है। सपा नेता मोहन सिंह ने कहा है कि ईश्वर बाबा को सदबुद्धि दें ताकि वे ऐसी बातें करना बंद करें।
जबकि अन्ना हजारे ने रामदेव के समर्थन में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने कुछ भी गलत नहीं कहा है और उनका बयान बिल्कुल ठीक है।
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 14:36