संसद में सिंधुरक्षक के शहीदों को श्रद्धांजलि

संसद में सिंधुरक्षक के शहीदों को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के 14 अगस्त को एक विस्फोट के बाद डूबने की घटना में शहीद हुए 18 नौसैनिकों को संसद के दोनों सदनों में सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई। जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने अलग-अलग एक शोक संदेश पढ़ा और दुर्घटना पर दुख प्रकट किया।

दोनों सदनों ने एक मिनट का मौन रखा। भारतीय नौसेना ने रविवार को पनडुब्बी से छह शव बरामद किए थे। पनडुब्बी में जब विस्फोट हुआ तब उसमें 18 नौसैनिक सवार थे। खबरों के अनुसार पनडुब्बी 14 अगस्त को एक गश्त पर रवाना होने वाली थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 14:57

comments powered by Disqus