संसद में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करे सरकार: भाजपा

संसद में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करे सरकार: भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयक पर चर्चा करना चाहती है लेकिन इन्हें पारित करने के लिए सरकार को पहले संसद में व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी क्योंकि ऐसे महत्वपूर्ण विधेयक शोर शराबे में पास नहीं किये जा सकते हैं।

गैर तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस के कुछ सदस्यों के कामकाज में बाधा डालने से सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई है और भाजपा ने संसद मे कामकाज सुचारू ढंग से चलाने की जिम्मेदारी सरकार पर डाल दी है। भाजपा ने कहा कि वह महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सहयोग करने को तैयार है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद लोकसभा में पार्टी के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा, ‘बैठक में इस पर सहमति व्यक्त की गई कि संसद का कामकाज सुचारू रूप से चले। खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण विधेयक पर चर्चा के लिए छह-छह घंटे का समय आवंटित किया गया है। लेकिन दोनों विधेयकों को उपयुक्त ढंग से चर्चा के बाद ही पारित किया जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड त्रासदी, डालर के मुकाबले रुपए के अवमूल्यन के मद्देनजर खराब आर्थिक हालत, बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई जैसे विषयों पर चर्चा कराने की मांग करेगी।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में उत्तराखंड त्रासदी और सरकार की ओर से वहां फंसे लोगों को समय पर पर्याप्त मदद पहुंचाने और क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास में कथित विफलता पर चर्चा की गई। भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा, ‘ हमारे सांसदों ने सांसद निधि से धन देने का निर्णय किया है लेकिन हम यह राज्य सरकार को नहीं देंगे बल्कि उत्तराखंड में विशिष्ट परियोजनाओं के लिए देंगे।’

बैठक में भाजपा नेताओं ने तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा की और इस बात पर भी विचार किया गया कि कांग्रेस ने किस तरह से चुनावी फायदे के लिए जल्दबाजी में यह निर्णय किया। इस बात पर भी चर्चा की गई कि सरकार ने इस विषय पर अभी निर्णय नहीं किया है क्योंकि गृह मंत्री की ओर से तैयार कैबिनेट नोट अभी तक मंत्रिमंडल के समक्ष नहीं रखा गया है।

मुंडे ने कहा कि भाजपा ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में थोड़े थोड़े समय पर हो रही वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 13:25

comments powered by Disqus