Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 00:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : संसद में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विधेयक पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए एम्स ले जाया गया है जहां उनका चेक अप किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी को सीने में दर्द एवं बेचैनी की शिकायत है।
सूत्रों के मुताबिक रात करीब 8.30 बजे के करीब लोकसभा में मौजूद सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई। वह संसद भवन से अपने पुत्र राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री कुमार शैलजा के साथ बाहर निकलीं। संसद भवन से बाहर निकलते समय उनके पैर लड़खड़ा गए। ऐसे समय में सोनिया को कुमारी शैलजा ने सहारा दिया।
इसके पहले खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा के समय सोनिया लोकसभा में मौजूद रहीं और उन्होंने बिल को लेकर अपना भाषण पढ़ा। इसके बाद वह अपने आवास चली गई थीं। चर्चा के बाद बिल पर वोटिंग के महत्व को देखते हुए सोनिया दोबारा संसद पहुंची थीं।
सूत्रों ने बताया कि सोनिया पिछले दो दिनों से वायरल से पीड़ित हैं। फिलहाल सोनिया गांधी को एम्स लाया गया है जहां उनका चेकअप किया जा रहा है।
ज़ी मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी को दो दिनों से वायरल बुखार है।
एम्स में कॉर्डियोलाजिस्ट विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर सोनिया गांधी का चेकअप किया। सोनिया के एम्स पहुंचने के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाब नमी आजाद एम्स पहुंचे। आईसीयू जैसे एक विशेष कमरे में सोनिया गांधी का चेक-अप किया जा रहा है। वरिष्ठ डॉक्टरों की एक लंबी-चौड़ी टीम सोनिया गांधी का चेक-अप कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक सोनिया को सीने में दर्द एवं बेचैनी की शिकायत है।
सोनिया के एम्स पहुंचने के बाद वहां उनका हाल-चाल जानने के लिए वीआईपी लोगों का तांता लग गया। सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी और दामाद रॉबर्ट वाड्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मोतीलाल वोरा और रेणुका चौधरी एम्स पहुंचे।
सोनिया गांधी का इलाज डॉक्टर बलराम एरोन की निगरानी में किया जा रहा है। हालांकि, सोनिया गांधी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्वेदी ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘दवा के रिएक्शन के कारण उनकी तबीयत खराब हुई। चिंता की कोई बात नहीं। वह बिल्कुल ठीक हैं।’
उधर, सोनिया की तबीयत खराब होने की खबर पाकर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को फोन किया और उनसे फोन पर कांग्रेस अध्यक्ष का हाल-चाल जाना। जबकि लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर सोनिया के जल्द ठीक होने की कामना की।
First Published: Monday, August 26, 2013, 22:21