संसद से सड़क तक शीला पर संग्राम - Zee News हिंदी

संसद से सड़क तक शीला पर संग्राम

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) के आयोजन से जुड़ी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग कर रहे भाजपा सदस्यों ने मंगलवार को भी राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों को चलने नहीं दिया और हंगामे के कारण बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया। हंगामे के कारण प्रश्नकाल संचालित नहीं किया जा सका.

दूसरी तरफ मंगलवार दोपहर यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में जोरदार रैली का आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष नितिन गडकरी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर और संसद के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

मंगलवार को सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा सदस्य शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए स्पीकर के आसन के समक्ष आ गये. वे शीला के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. हंगामे के बीच ही कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने भी पोस्टर दिखाने शुरू कर दिये, जिनमें गुजरात सरकार के विरोध में कुछ लिखा था. सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सत्तापक्ष के सदस्यों को सदन में पोस्टर नहीं दिखाने को कहा. सदन में मौजूद वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने भी अपनी पार्टी के सदस्यों को ऐसा करने से रोका.

इस बीच, भाजपा सदस्यों की नारेबाजी जारी रही और प्रश्नकाल चलने देने की सभापति की अपील का उन पर कोई असर नहीं हुआ. हंगामा थमते नहीं देख अंसारी ने बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से जुड़ी कैग की रिपोर्ट पेश की गयी थी. इस रिपोर्ट में शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ टिप्पणियां की गयी हैं. रिपोर्ट के मद्देनजर शीला के इस्तीफे की मांग पर भाजपा सदस्यों ने सोमवार को भी सदन की बैठक नहीं चलने दी थी. कैग की रिपोर्ट के बारे में खेल मंत्री अजय माकन के पिछले सप्ताह दोनों सदनों में दिये गये वक्तव्य पर राज्यसभा में अल्पकालिक चर्चा होनी है.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 17:20

comments powered by Disqus