संसद हंगामा: सरकार ने जेडीयू से साधा संपर्क

संसद हंगामा: सरकार ने जेडीयू से साधा संपर्क

संसद हंगामा: सरकार ने जेडीयू से साधा संपर्क नई दिल्ली : सरकार ने संसद में सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के इरादे से बुधवार को जनता दल यूनाटेड से संपर्क साधा। संसद में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण संप्रग का महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक अटका पड़ा है।

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बुधवार को जदयू अध्यक्ष शरद यादव से फोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान संसद के दोनों सदनों में सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा हुई।

पांच अगस्त से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के शुरुआत से ही विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में व्यवधान होता रहा है। सरकार ने लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पेश तो कर दिया है लेकिन अब तक उस पर चर्चा नहीं हो पाई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:11

comments powered by Disqus