Last Updated: Monday, September 10, 2012, 22:24
नई दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर संसद के हालिया मानसून सत्र के बाधित होने के लिए भाजपा के साथ साथ लेखा परीक्षक भी जिम्मेदार है।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पेश किए जाने के पूर्व ही एक रिपोर्ट पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता द्वारा कैग को फोन किए जाने का जिक्र करते हुए आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या यह ‘विचारों में एकरूपता’ महज संयोग था या इसमें और कुछ है।
तिवारी ने कहा कि क्या कैग अपनी रिपोर्टें में अपनी विश्वसनीयता का दुरुपयोग कर रहा है क्योंकि गलतियां बार-बार उजागर हो रही हैं।
यह पूछे जाने पर कि कैग विनोद राय अपने पूर्ववर्ती टी एन चतुर्वेदी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, उन्होंने कहा, अगर इतिहास एक बार अपने को दुहराता है तो यह दुखद है। अगर यह दूसरी बार दुहराता है तो तमाशा है। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि यह संयोग विचित्र है।
यह पूछे जाने पर कि कैग पर कांग्रेस का हमला व्यक्तिगत तौर पर या संस्थागत तौर पर है, तिवारी ने कहा, यह आपको खुद ही निष्कर्ष निकालना है कि यह एकरूपता संस्थागत है या यह निजी तौर पर है।
1980 के दशक में बोफोर्स मामले पर चतुर्वेदी की रिपोर्ट के बाद विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। चतुर्वेदी बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे और सांसद बने। बाद में वह राज्यपाल भी बने। कोयला ब्लॉक आवंटन पर निजी कंपनियों को 1.86 लाख करोड़ रुपए का लाभ होने संबंधी कैग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए तिवारी ने गणना के तरीकों पर भी गंभीर सवाल किए। अपने दावे के समर्थन में उन्होंने उदाहरण भी पेश किए।
उन्होंने कहा कि कैग के सांकेतिक आंकड़ों से देश के सामने शर्मिंदगी की स्थिति बन गई और स्वतंत्र विशेषज्ञों ने रिपोर्टों पर सवाल खड़े किए।
इस सवाल पर कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि वह और उनकी सरकार कैग के कार्यालय का सम्मान करते हैं, तिवारी ने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री और पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं है।
तिवारी ने कैग की रिपोर्ट में ‘त्रुटियों’ की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 22 महीने में लेखा परीक्षक अनुमानित और काल्पनिक आंकड़े पेश कर रहा है जिससे सार्वजनिक बहस विषाक्त हो गई और शासन में भी बाधा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 22:14