Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 22:23

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस द्वारा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) पर हमला करने की निंदा की है। साथ ही पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को स्पष्ट करना चाहिए कि वह सीएजी पर लगाए गए पार्टी के आरोपों से सहमत हैं या नहीं।
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल ही में खत्म हुए संसद के मानसून सत्र में गतिरोध न थमने के लिए मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा, संसद नहीं चल सकी इसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो वह मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी हैं।
प्रसाद ने कहा कि यह कांग्रेस की नीति बन गई है कि पहले वह आरोपों का खंडन करे और बाद में उसे बकवास साबित करने की कोशिश करे।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता के बाद जितनी भी सरकारें बनीं उनमें संप्रग की यह सरकार सबसे भ्रष्ट है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 22:20