संसदीय समिति में क्यों बने हुए हैं टीआर बालू?

संसदीय समिति में क्यों बने हुए हैं टीआर बालू?

संसदीय समिति में क्यों बने हुए हैं टीआर बालू?चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से नाता तोड़ चुकी है, लेकिन इस पार्टी के सांसद टी.आर. बालू संसदीय स्थायी समिति में कायम हैं। इसकी वजह उन्होंने गुरुवार को स्पष्ट कर दी।

बालू डीएमके संसदीय दल के नेता के अलावा रेल मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। उन्होंने सफाई दी कि संसदीय स्थायी समिति का गठन लोकसभा एवं राज्यसभा के पीठासीन अधिकारियों द्वारा किया जाता है, प्रधानमंत्री द्वारा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की समिति के अध्यक्ष का चयन वरिष्ठता के आधार पर किया जाता है।

बालू ने यह सफाई तब दी, जब तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को विधानसभा में सवाल उठाया कि डीएमके जब केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग से अलग हो चुकी है, तब बालू रेल मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर क्यों बरकरार हैं। अपनी सफाई में बालू ने कहा कि यह आपत्तिजनक नहीं है, जयललिता की पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के संसद सदस्य भी स्थायी या परामर्शदात्री समिति का सदस्य बन सकते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा के एक वरिष्ठ सदस्य होने के नाते पीठासीन अधिकारी ने उन्हें संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। बालू ने कहा कि संसदीय समिति में उनके बने रहने का संप्रग से कोई लेना-देना नहीं है। (एजेंसी)
..................

First Published: Friday, March 29, 2013, 09:05

comments powered by Disqus