सईद के साथ मंच पर मलिक की मौजूदगी की होगी जांच : गृह मंत्रालय, Will probe incident of Yasin Malik sharing dais with Hafiz Saeed in Pak: MHA

सईद के साथ मंच पर मलिक की मौजूदगी की होगी जांच : गृह मंत्रालय

सईद के साथ मंच पर मलिक की मौजूदगी की होगी जांच : गृह मंत्रालयज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष यासिन मलिक की इस्लामाबाद में हाफिज सईद के साथ एक मंच पर मौजूदगी की वह जांच कराएगा। सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का सरगना है।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज संसद हमले के मास्टरमाइंड मोहम्मद अफजल गुरु की फांसी पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

यह पूछे जाने पर अलगाववादी नेता की सईद के साथ हुई बैठक के बारे में वह क्या सोचते हैं। इस पर शिंदे ने कहा कि मलिक के पाक दौरे को लेकर एक जांच कराई जाएगी।


वहीं, इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘यदि कोई (यासिन मलिक) हाफिज सईद के साथ एक मंच पर मौजूद होता है तो यह चिंता का विषय है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।’

उल्लेखनीय है कि मलिक रविवार को सईद के साथ एक सभा में मौजूद थे। यहां लोग अफजल गुरु के लिए आयोजित प्रार्थना में शरीक होने के लिए जुटे थे।

First Published: Monday, February 11, 2013, 21:27

comments powered by Disqus