सईद को पाक दे रहा शरण: गृह सचिव - Zee News हिंदी

सईद को पाक दे रहा शरण: गृह सचिव



नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका द्वारा मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद पर एक करोड अमेरिकी डालर का इनाम घोषित करना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है। अमेरिका की ओर से घोषित इनाम के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि अब दुनिया के सामने स्पष्ट हो गया है और हर कोई मानता है कि आतंकी मास्टरमाइंड, जो आतंकवादी हमलों की साजिश रचने में शामिल है, उसे पाकिस्तान शरण दे रहा है।

 

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय अमेरिकी सरकार के फैसले का स्वागत करती है। इससे सईद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव पड़ेगा। सिंह ने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। यह काफी अच्छा कदम है। यह निश्चित तौर पर उचित और आवश्यक है। मुझे उम्मीद है कि इस कदम से पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का दबाव बनेगा।

 

अमेरिकी सरकार ने कल रात सईद के बारे में सचूना देने वाले को एक करोड़ डालर और उसके जेहादी फाइनेंसर रिश्तेदार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की के बारे में सुराग देने वाले को 20 लाख डालर देने का ऐलान किया है। मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी सईद भारत का सबसे वांछित आतंकवादी है और उसकी कई आतंकी हमलों के सिलसिले में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को तलाश है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 17:23

comments powered by Disqus