Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 11:48
नई दिल्ली : सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू हमजा के बाद अब भारतीय एजेंसियों की नजर तीन और ऐसे भारतीयों पर है जो इस समय सउदी अरब में हो सकते हैं। देश में हुए कुछ आतंकवादी हमलों में इन तीनों की भूमिका होने का संदेह है। खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इन तीनों के नाम सीआईए की उन व्यक्तियों की सूची में है, जो सउदी अरब में फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर 2008 से रह रहे हैं।
अधिकारी के मुताबिक ये तीनों व्यक्ति हमजा की ही तरह बांग्लादेश के जरिए पाकिस्तान गए और उसके बाद पाकिस्तानी पासपोर्ट पर सउदी अरब चले गए। इस बीच सूत्रों ने बताया कि सउदी अरब से मिल रहे समर्थन से भारतीय खुफिया एजेंसियां खासी उत्साहित हैं और अबू हमजा को भारत ला पाना इसी समर्थन का परिणाम है। हालांकि खुफिया अधिकारी सउदी सरकार से तीनों संदिग्धों के बारे में चर्चा करने में पूरी सतर्कता बरत रही है। उन सभी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है जो मामले को किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं।
अधिकारी का मानना है कि सउदी अरब में बडी संख्या में भारतीय आबादी रहती है। उनमें से कुछ कट्टरपंथी हो सकते हैं और सउदी सरकार नहीं चाहती कि किसी तरह की कोई समस्या पैदा हो और न ही वह प्रचार करना चाहती है। सउदी सरकार सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद ही भारत की मांग पर सहमत हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान दशकों से सउदी अरब और दुबई का इस्तेमाल ऐसी सुरक्षित पनाहगाहों के रूप में करता आया है, जहां किसी मिशन को सफलतापूर्वक निपटाने वाले आतंकवादी रह सकें। अबू हमजा इसका ताजा नमूना है।
सूत्रों के मुताबिक जिन तीन लोगों की भारतीय एजेंसियों को तलाश है, उनके पास आईएसआई द्वारा मुहैया कराए गए पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं। सउदी अरब में प्रवास के दौरान उन्होंने न सिर्फ लश्कर ए तय्यबा के लिए कैडर भर्ती किए बल्कि धन भी एकत्र किया। ये तीनों इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर दोनों से ही संबद्ध हैं। इनमें से एक मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के सिलसिले में वांछित है। दो अन्य दिल्ली एवं गुजरात में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित हैं।
उधर, कर्नाटक और दिल्ली में आतंकवादी वारदात के सिलसिले में वांछित फसीह मोहम्मद को सउदी अरब में पकड़ा गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिंदबरम कह चुके हैं कि फसीह को भारत लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 11:48