सऊदी अरब में हैं कर्नाटक आतंकी ढांचे के आका

सऊदी अरब में हैं कर्नाटक आतंकी ढांचे के आका

सऊदी अरब में हैं कर्नाटक आतंकी ढांचे के आकानई दिल्ली : कर्नाटक के ध्वस्त आतंकी ढांचे की गतिविधियों की जांच में जुटे जांचकर्ताओं ने पाया है कि गिरफ्तार ‘आतंकवादियों’ के आका सऊदी अरब में मौजूद हैं और वे ज्यादातर भारतीय हैं।

यह तीसरा मामला है जिसमें भारत विरोधी तत्व खाड़ी देश से संचालन करते हुए पाए गए हैं। लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी अबु जंदल और इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य फसीह महमूद वहीं से आतंकी ढांचा चला रहे थे। फसीह अब भी सऊदी अधिकारियों की हिरासत में है।

सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि हमने पाया है कि कर्नाटक में गिरफ्तार संदिग्धों के आका सऊदी अरब में मौजूद हैं। इनमें से ज्यादातर आका भारतीय हैं और वे आईएसआई संचालकों के नियमित संपर्क में हैं।

कर्नाटक पुलिस ने आतंकी ढांचा ध्वस्त करने के बाद अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि संदिग्धों की संघ परिवार के नेताओं, सांसदों, एक मीडिया समूह के मालिक और दो पत्रकारों को लक्ष्य बनाने की योजना थी।

सू़त्रों ने कहा कि यह चिंता की बात है कि युवा और शिक्षित लोग कट्टरपंथी हो गए हैं और आतंकी क्रियाकलापों में शामिल हुए हैं।

सूत्रों ने कहा, हमें विश्वास है कि कुछ और लोग इस ढांचे में शमिल हैं और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 14:39

comments powered by Disqus