सऊदी हिरासत में है फसीह: सरकार

सऊदी हिरासत में है फसीह: सरकार


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि बिहार का मूल निवासी इंजीनियर फसीह महमूद सऊदी अरब प्रशासन के हिरासत में है। अतिरिक्त महाधिवक्ता गौरब बनर्जी ने न्यायमूर्ति पी. सथशिवम की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ को बताया कि सऊदी प्रशासन ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को 26 जून को सूचित किया था कि फसीह उसकी हिरासत में है।

न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया कि वह फसीह की स्थिति पर तीन सप्ताह के भीतर एक रपट दायर करे। फसीह की पत्नी निखत परवीन ने अपने पति के ठिकाने के बारे में जानने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।
फसीह (35) बिहार में दरभंगा जिले के एक गांव का निवासी है। खबर है कि भारत में उसके संदिग्ध आतंकवादी सम्पर्को के लिए उसे 14 मई को सऊदी अरब में गिरफ्तार कर लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 14:23

comments powered by Disqus