Last Updated: Friday, July 26, 2013, 22:00

नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज यहां अलग अवतार में नजर आए और उन्होंने बच्चों को बल्लेबाजी के टिप्स नहीं बल्कि धरती को हरी भरी रखने के लिए पानी और ऊर्जा बचाने की सलाह दी।
तेंदुलकर ने कहा, ‘हमें पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए। हमें उतना ही पानी खर्च करना चाहिए जितना हमें जरूरी है। शावर से नहाना भी जरूरी नहीं है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि नल खुला नहीं रहे। यदि प्रत्येक व्यक्ति ऐसा करने लग जाता है तो हम साल भर में कई गैलन पानी बचा सकते हैं।’ इस स्टार बल्लेबाज ने इसके साथ ही कहा कि वह अपने घर में हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि कभी फालतू की बिजली खर्च नहीं हो।
उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी कमरे से बाहर निकलता हूं तो पंखे, लाइट या एसी जरूर बंद करता हूं और आपको भी इसे अपनी आदत का हिस्सा बनाना चाहिए।’ तेंदुलकर ने यहां बच्चों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए शुरू किये गये ‘बैट फार बैलेन्स’ कार्यक्रम में कहा, ‘यदि हम छोटे-छोटे कदम उठाते हैं तो फिर धरती को सुंदर बनाए रखने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।’ उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण को लेकर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 22:00