'सचिव स्तर की वार्ता 22 मई के बाद हो' - Zee News हिंदी

'सचिव स्तर की वार्ता 22 मई के बाद हो'




नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के गृह सचिवों के बीच बैठक के लिए 22 मई के बाद की कोई तारीख मांगी है। संसद का बजट सत्र 22 मई को संपन्न हो रहा है।

 

भारत ने पाकिस्तान को सूचित किया है कि गृह सचिव आर के सिंह के लिए 16 अप्रैल को इस्लामाबाद जाना संभव नहीं है क्योंकि आंतरिक सुरक्षा पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक उसी दिन नयी दिल्ली में हो रही है।

 

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने संसद सत्र के बाद ताजा तारीख देने के लिए कहा है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने 16 अप्रैल को गृह सचिव स्तर की वार्ता की संभावित तारीख बताई थी। यह बैठक इसलामाबाद में होनी है लेकिन मुख्यमंत्रियों की बैठक भी इसी दिन होने के कारण आर के सिंह का पाकिस्तान जाना संभव न होगा। मुख्यमंत्रियों की बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय कर रहा है।

 

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कल लाहौर में कहा था कि इस बात पर सहमति बनी है कि पाकिस्तान और भारत के गृह सचिव 16 अप्रैल को बैठक करेंगे।

 

सचिवों की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को नया आयाम देने की कोशिश होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सम्मान में दोपहर भोज दिया था।

 

विदेश सचिव राजन मथाई ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने जब मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई और लश्कर ए तय्यबा संस्थापक हाफिज सईद की गतिविधियों के बारे में चर्चा की तो जरदारी ने कहा कि सईद पर आगे और बातचीत की आवश्यकता है और चूंकि दोनों देशों के गृह सचिवों की बैठक जल्द होने जा रही है, तो उसमें इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा।

 

पिछले महीने सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी से सोल में परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक के दौरान अलग से मुलाकात की थी। इससे पहले भारत ने गृह सचिव स्तर की वार्ता का प्रस्ताव 22 और 23 दिसंबर को किया था लेकिन घरेलू राजनीतिक हालात के चलते उस समय पाकिस्तान इस बैठक के लिए राजी नहीं हो पाया था।

 

आर के सिंह और पाकिस्तान के गृह सचिव के सिददीक अकबर के बीच यह पहली बैठक होगी। इससे पहले पूर्व गृह सचिव गोपाल के पिल्लै और पाकिस्तान के पूर्व गृह सचिव कमर जमां चौधरी की मार्च 2011 में नयी दिल्ली में बैठक हुई थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 21:25

comments powered by Disqus