Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 21:06

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट से वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले में सजा मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। बातचीत के दौरान वह भावुक हो गए और रो पड़े।
संजय ने मीडिया से कहा कि वह माफी के लिए अपील नहीं करेंगे, बल्कि तय समय से पहले आत्मसर्पण कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनके अलावा बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें माफी दिए जाने की जरूरत है। संजय ने मीडिया से अपनी निजता बनाए रखने का अनुरोध भी किया।
संजय (53) ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय के भीतर आत्मसमर्पण करूंगा। मैंने माफी के लिए अपील नहीं की है। मैं मीडिया और देश के लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैं माफी की अपील करने नहीं जा रहा, इसलिए इस पर कोई बहस नहीं है।' भावुक संजय ने कहा कि न्यायालय के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है।
उन्होंने मीडिया से अपील की कि उनकी निजता बरकरार रखी जाए। संजय ने कहा, 'मैं टूट चुका हूं। मेरा परिवार टूट चुका है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दिया। मुझे बहुत से काम पूरे करने हैं और अब मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल की घड़ी है। मैं हाथ जोड़कर आपसे कहना चाहता हूं कि जब तक हो सके, मुझे शांति से रहने दें।'
फिल्मी दुनिया के कई लोग तथा राजनीतिज्ञों ने संजय के पक्ष में आवाज उठाई है। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने संजय के साथ-साथ इसी मामले में सजा पाने वाली जैबुन्निसा के लिए भी क्षमादान की अपील की है। संजय के संवाददाता सम्मेलन के बाद काटजू ने अपने विचार स्पष्ट करते हुए कहा, 'संजय दत्त क्षमादान की अपील नहीं कर सकते, लेकिन मैं उनके लिए क्षमादान की अपील करूंगा। मुझे लगता है कि वह माफी के हकदार हैं।'
सर्वोच्च न्यायालय ने 21 मार्च को मुंबई बम विस्फोट मामले में संजय को दोषी ठहराए जाने की सजा को बरकरार रखते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई। न्यायालय ने उनसे चार सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने और शेष साढ़े तीन साल की सजा जेल में काटने के लिए कहा। करीब डेढ़ साल की सजा वह पहले ही काट चुके हैं।
बॉलीवुड के इस अभिनेता पर निर्माताओं के करीब 100 करोड़ रुपये लगे हैं। 'जंजीर' के दूसरे संस्करण के अलावा 'पुलिसगीरी', 'मुन्ना भाई दिल्ली चले' और 'पी.के.' में भी संजय की भूमिकाएं हैं। खबरों के अनुसार संजय अपना काम पूरा करने के लिए चार शिफ्ट में काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार संजय की फिल्मों 'उंगली', 'पुलिसगीरी' व 'पी.के.' के निर्माता फिल्म को जल्द पूरा करने तथा संजय की सहूलियत के लिए फिल्मों की शेष शूटिंग फिल्मसिटी में करने की योजना बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आत्मसमर्पण करने के लिए संजय दत्त के पास तीन सप्ताह का समय बाकी है। उन्होंने कहा कि वह इस दौरान अपने काम पूरे करेंगे और परिवार के बीच ज्यादा समय गुजारेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 11:04