सज्जन को बरी करने के खिलाफ पर सिखों का प्रदर्शन

सज्जन को बरी करने के खिलाफ पर सिखों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : सिख विरोधी एक दंगा मामले में कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को बरी किये जाने के खिलाफ उत्तेजित सिखों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर प्रदर्शन किया।

मानसिंह रोड से मार्च शुरू करने वाले प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और आगे बढ़ने के लिए कुछ अवरोधकों को तोड़ दिया। हालांकि, सोनिया गांधी के आवास के पास रोककर आगे नहीं जाने दिया गया ।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने टायरों में आग लगा दी और उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की। सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित आवास के नजदीक भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 14:14

comments powered by Disqus