सड़कों के ठेके में पारदर्शिता हो : पीएम - Zee News हिंदी

सड़कों के ठेके में पारदर्शिता हो : पीएम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि सड़क परियोजना के ठेके देने में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता बरती जाए ताकि इनमें पक्षपात की आशंका नहीं रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी (पीपीपी) पर यहां एक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के विशाल कार्यक्रम में कार्यकुशलता, किफायत, प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता को कामयाबी की कसौटी माना जाएगा.

सिंह ने कहा, ‘यह दिखना जरूरी है कि सड़क परियोजनाओं के ठेकों का आवंटन, सड़कों का निर्माण तथा परिचालन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. तभी इनमें पक्षपात का संदेह समाप्त होगा.’ उन्होंने निजी क्षेत्र के सहयोग से विकसित की जाने वाली बड़ी सड़क परियोजनाओं में प्रतिस्र्धा, पारदर्शिता और किफायत के सिद्धांत पर बल देते हुए कहा, ‘हमें हमेशा यह ध्यान रहे कि यह सार्वजनिक परियोजनाएं हैं और इनमें आम जनता का हित सबसे ऊपर रखा जाना है.’

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सड़क, बिजली, बंदरगाह और अन्य आधारभूत परियोजनाओं के विकास पर 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान कुल 1000 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा है. इसमें आधी पूंजी देश विदेश के निजी क्षेत्र के निवेशकों से जुटाने की योजना है.

First Published: Monday, September 12, 2011, 15:53

comments powered by Disqus