सत्ता के लालची हो सकते हैं केजरीवाल: अन्ना

सत्ता के लालची हो सकते हैं केजरीवाल: अन्ना

सत्ता के लालची हो सकते हैं केजरीवाल: अन्नाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल के बारे में कहा है कि वह सत्ता के भूखे हो सकते हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल कभी अमीर नहीं बनना चाहते हों लेकिन ऐसा नहीं है कि वह सत्ता लोभ से बचे रह सकें।

अन्‍ना ने एक इंटरव्यू में कहा कि केजरीवाल में त्याग की भावना है और वह जितना देश और समाज के बारे में सोचते हैं, उतना अपने परिवार के बारे में भी नहीं सोचते। उन्होंने कहा कि उनके अंदर धन की लालसा नहीं है लेकिन राजनीति में आने से उनमें नए तरह का लालच उनके सामने खड़ा हो सकता है। अन्‍ना ने कहा कि यह मुमकिन है लेकिन उनके अंदर कोई किसी तरह का लालच नहीं है।

अन्ना ने केजरीवाल के एक के बाद एक पर्दाफाश करने के मामलों पर सवाल उठाया। अन्‍ना ने अपने इंटरव्यू में कहा कि आप एक ही समय पर हर किसी को नहीं पकड़ सकते। आपको हर किसी को एक-एक करके निशाने पर लेना चाहिए। मैंने छह मंत्रियों को इस्तीफा देने पर मजबूर किया और यह सब रणनीति के तहत हुआ। केजरीवाल को भी ऐसा ही करना चाहिए।

अन्‍ना ने केजरीवाल द्वारा सियासी पार्टी बनाने की घोषणा के बाद उनका साथ छोड़ा था। जब अन्‍ना हजारे ने जनलोकपाल विधेयक को लेकर सरकार के खिलाफ मुहिम शुरू की थी, तब केजरीवाल उनके सबसे सक्रिय सहयोगी थे।

First Published: Thursday, November 1, 2012, 14:27

comments powered by Disqus