सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन से होगा बदलाव: अन्ना

सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन से होगा बदलाव: अन्ना

सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन से होगा बदलाव: अन्नाजींद : देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुये देशभर में अलख जगाने निकले गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि सत्ता परिवर्तन से कुछ होने वाला नहीं है और व्यवस्था परिवर्तन करना बेहद जरूरी है ।

हजारे ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब देशवासी कहेंगे असली जनलोकपाल लाओ नहीं तो जाओ। उन्होंने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। हजारे आज अपनी ‘जनतंत्र यात्रा’ के तहत जींद मे संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा वर्तमान सरकार कहती है देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है तो विदेशी कंपनियों को भारत लाना होगा जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इसी बात के लिये कहते थे कि देश की अर्थव्यवस्था बदलनी है तो गांवों की नीति बदलनी होगी। गांधी जी कहते थे कि देश की 80 प्रतिशत जनता गांवों में बसती है।

हजारे ने कहा कि डीजल, पेट्रोल और भूजल समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं के दोहन से विकास का सपना देख रहे हैं जो सही मायने में विकास नहीं और कभी भी विनाश हो सकता है।

उन्होंने कहा अगर भ्रष्टाचार मिटाना है तो जो वस्तु अपनी नहीं है उस पर हक जताना छोड़ दो। हजारे ने कहा कि उनकी 75 वर्ष की आयु में कोई दाग नहीं और देश का भला करने के लिये उन्हें बहुत अपमान झेलना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 22:27

comments powered by Disqus