Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 14:48
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को वादा किया कि यदि केंद्र में उसकी सरकार बनती है तो वह तीन महीने के अंदर पृथक तेलंगाना राज्य का गठन करेगी। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने पृथक राज्य की मांग को लेकर यहां जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया।
संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद धरना स्थल पर पहुंची सुषमा ने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के तीन महीने के अंदर हम तेलंगाना राज्य का गठन करेंगे। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के तेलंगाना गठन के वादे से पीछे हटने के लिए उसकी आलोचना करते हुए कहा, "संप्रग सरकार पर अब और विश्वास न करें।
इससे पहले भाजपा नेता अरुण जेटली ने भी जंतर मंतर पर तेलंगाना क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 14:48