Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 03:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के उत्तर प्रदेश की यात्रा पर जाने के इरादे की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने कहा कि राजनीतिक सत्ता के महत्वाकांक्षियों को इसे छद्म आवरण में नहीं बल्कि सामने आकर हासिल करना चाहिए। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘लोकतंत्र में सभी को यात्राएं करने और अभियान चलाने का अधिकार है और किसी को भी लोकतंत्र में राजनीति से भयभीत नहीं होना चाहिए। लेकिन यदि इसके पीछे मकसद सत्ता और राजनीति हैं तो इसके महत्वाकांक्षियों के लिए बेहतर होगा कि वे इसमें सीधे तौर पर आएं और चुनाव के जरिए सत्ता हासिल करें। छद्मावरण से नहीं।’
सिंघवी की यह टिप्पणी श्रीश्री रविशंकर की ओर से यह स्पष्ट करने के बावजूद आई है कि उत्तर प्रदेश में उनका दौरा नियमित सत्संग का हिस्सा है और इसका कोई ‘गुप्त अभिप्राय या राजनीतिक एजेंडा’ नहीं है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक श्री श्री यूपी में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इलाकों की यात्रा कर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करेंगे। यात्रा के दौरान श्री श्री 7 से 10 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में सात जगहों का दौरा करेंगे जिनमें जौनपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, अमेठी, सोनभद्र, चंदौली और कानपुर शहर शामिल हैं।
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 14:57