Last Updated: Friday, May 18, 2012, 17:21

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को सरकार को आगाह किया कि वह संसद के मौजूदा बजट सत्र के अंतिम दिन लोकपाल विधेयक पेश न करे। पार्टी ने यह भी कहा कि सरकार का यह बहाना कि समय सीमित होने के चलते विधेयक पारित नहीं हो सका, इस बार नहीं चलेगा। भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि सरकार सत्र के अंतिम दिन विधेयक को पेश करने की कोशिश करते हुए एक बार फिर शीतकालीन सत्र की घटना दोहराने वाली है।
हुसैन ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि सरकार एक बार फिर सत्र के अंतिम दिन लोकपाल विधेयक को पेश करने की तैयारी में है। इस बार हम समय की पाबंदी का कोई भी बहाना स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आधी रात का नाटक इस बार काम नहीं करेगा। ज्ञात हो कि शीतकालीन सत्र के विस्तारित सत्र के अंतिम दिन लोकपाल विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया था लेकिन बहस की प्रक्रिया आधी रात तक पूरी नहीं हो सकी और विधेयक पारित नहीं हो सका। अंतत: सदन का अवसान कर दिया गया।
इस पर विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर विलम्ब कर रही है और विधेयक को पारित नहीं करा रही है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार की बैठक में लोकपाल विधेयक मंजूरी के लिए पेश किया जाना था लेकिन बैठक के एजेंडे से इसे हटा दिया गया। सरकार ने हालांकि, बार-बार कहा है कि वह विधेयक को बजट सत्र में पेश करेगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार विधेयक को सोमवार अथवा मंगलवार को राज्यसभा में पेश करने की कोशिश करेगी। विपक्ष और सरकार के सहयोगियों को चिंताओं को दूर करने के लिए लोकपाल विधेयक में कई संशोधन किए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 22:51