Last Updated: Monday, May 6, 2013, 18:19

चंडीगढ़ : जम्मू जेल में एक अन्य साथी कैदी के साथ झड़प में जख्मी हुए पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने सोमवार को अस्पताल का दौरा कर उसकी स्थिति की जानकारी ली।
अधिकारियों ने कहा कि बशीर एवं अन्य अधिकारियों ने पीजीआईएमईआर में रोगी को देखा और उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।
पीजीआईएमईआर के एक प्रवक्ता ने कहा कि रोगी की स्थिति पहले की तरह बनी हुई है।
उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों की ओर से कल शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई, ‘उसका मेटाबोलिक पैरामीटर स्थिर बना हुआ है। एरियल ब्लड गैस संतोषजनक है। वह वेंटिलेटर पर है।’
किसी भी घटना को रोकने के लिए पीजीआईएमईआर के अंदर एवं बाहर पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। पीजीआईएमईआर आज शाम मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।
बशीर ने चंडीगढ़ का दौरा कर कैदी से मुलाकात करने का आग्रह किया था जिसे कल मंजूरी दी गई थी।
पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला 52 वर्षीय सनाउल्ला 1999 में गिरफ्तार होने के बाद टाडा के प्रावधानों के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 18:19