सनाउल्लाह मामले में कश्मीर सरकार को फटकार

सनाउल्लाह मामले में कश्मीर सरकार को फटकार

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू एवं कश्मीर की जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रांजे पर जानलेवा हमले को लेकर बुधवार को राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के लाहौर स्थित कोट लखपत जेल में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर हमले के बाद भी वह ऐसी घटना की आशंका को लेकर सचेत नहीं हो पाई।

न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा तथा न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की पीठ ने कहा कि आपको निश्चित तौर पर यह देखना चाहिए कि यदि पाकिस्तान में कुछ होता है तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आप कानून के शासन के साथ समझौता नहीं होने दे सकते। ऐसी घटना कानून के शासन के साथ समझौता है।

न्यायालय ने जम्मू एवं कश्मीर सरकार को यह फटकार इस संबंध में भीम सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान लगाई। याचिका में सनाउल्लाह को पाकिस्तान भेजने के लिए सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। सनाउल्लाह पर तीन मई को जम्मू एवं कश्मीर के कोट भलवल जेल के एक भारतीय कैदी ने हमला कर दिया था। यह वारदात पाकिस्तान की जेल में सरबजीत पर हमले से हुई उसकी मौत के एक दिन बाद हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 15:39

comments powered by Disqus