Last Updated: Monday, April 1, 2013, 22:14

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और केन्द्र में सत्तारूढ संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के बीच चल रही जुबानी जंग से दूरी बनाये रखी और इसे दो व्यक्तियों के बीच का ‘व्यक्तिगत मुद्दा’ बताया।
हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने बेनी प्रसाद वर्मा को एक वरिष्ठ व्यक्ति और अनुभवी नेता बताया। कांग्रेस का इस मुद्दे पर यह रूख सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के उस कथित बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने वर्मा पर ‘अफीम की तस्करी’ और चरस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वर्मा और मुलायम के बीच पहले हुई जुबानी जंग को दो व्यक्तियों के बीच का आरोप प्रत्यारोप करार दिया लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जहां तक नये आरोपों (शिवपाल यादव के) का सवाल है जिन्होंने ऐसा कहा है और इस तरह के आरोप लगा रहे हैं उन्हें इसे साबित भी करना चाहिए।
चौधरी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मैं बेनी जी पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही, क्योंकि वह एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और अनुभवी नेता हैं। वह जानते हैं वह क्या कह रहे हैं। मैं इस मंच से जवाब नहीं दे रही क्योंकि मैं न न तो गवाह हूं और न ही मुझे पता है कि क्या हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सार्वजनिक जीवन में हमें गरिमा और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे सार्वजनिक चर्चा का स्तर गिरता है। बेहतर होगा हम एक गरिमा और सीमा रखे । यह बात मैं सभी के लिए कह रही हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 22:14