Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 05:42
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और सांसद बी.बी. तिवारी के निधन के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। तिवारी ने एक दिन पहले ही राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली थी। तिवारी (71) को बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित करने से पहले एक शोक संदेश पढ़ा। तिवारी राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। उन्होंने मंगलवार को ही शपथ ग्रहण की थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 21:12