सपा विधायकों और मुलायम से मिले प्रणब

सपा विधायकों और मुलायम से मिले प्रणब

सपा विधायकों और मुलायम से मिले प्रणबलखनऊ: राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने अपने चुनाव अभियान के तहत मंगलवार को यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों और पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। मुखर्जी मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पहुंचे, जहां उन्होंने मुलायम के साथ-साथ सपा विधायकों से भी मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन पहुंचने के लिए समर्थन मांगा। मुलाकात के बाद प्रणब वहीं पर आयोजित दोपहर के भोज में शामिल हुए। यह भोज मुख्यमंत्री अखिलेश ने उनके सम्मान में दिया था।

मुखर्जी कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के विधायकों से भी मिलेंगे। साथ ही शाम करीब साढ़े सात बजे उनका बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती से भी उनके सरकारी आवास पर मिलने का कार्यक्रम है, जहां बसपा के विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे। बसपा अध्यक्ष की ओर से आयोजित रात्रि भोज के बाद वह देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सपा और बसपा पहले ही मुखर्जी को समर्थन का ऐलान कर चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 17:37

comments powered by Disqus